By Priyanka Pal26, Mar 2025 03:01 PMjagranjosh.com
सीटीसी और इन हैंड सैलरी में क्या अंतर है?
जब भी आप कोई नौकरी जॉइन करते हो, तो CTC और इन हैंड में दी जाती है। आज इस वेब स्टोरी में जानिए सीटीसी और इन हैंड सैलरी का असली मतलब।
सैलरी
जब भी बात सैलरी की आती है तो जो सैलरी आपको ऑफर की जाती है वह CTC यानी Cost to Company होती है।
इन-हैंड सैलरी
लेकिन हर महीने उसके बैंक अकाउंट में जो सैलरी आती है, उसे इन-हैंड सैलरी कहा जाता है। अब सवाल यह आता है कि CTC और इन-हैंड सैलरी में क्या अंतर होता है।
इन-हैंड में टैक्स
इन-हैंड सैलरी वह सैलरी होती है, जो टैक्स और अन्य कटौतियों के बाद कर्मचारी को हर महीने बैंक में मिलती है।
CTC
CTC आपकी सैलरी नहीं है यह कंपनी का कुल खर्च होता है। इन-हैंड सैलरी हमेशा CTC से कम होगी।
बैंक में दी जाने वाली सैलरी
CTC और इन-हैंड सैलरी में बड़ा फर्क होता है। जब भी आप कोई जॉब ऑफर एक्सेप्ट करते हैं, तो सिर्फ CTC देखकर फैसला न लें। हमेशा यह चेक करें कि आपके बैंक में हर महीने कितनी सैलरी आएगी।
ऑफर लेटर
ऑफर लेटर में अमाउंट लिखा होता है, वे आपके हाथ में नहीं आता। क्योंकि ऑफर लेटर में मौजूद फाइनल अमाउंट में बेसिक सैलरी के साथ कई चीजें शामिल होती हैं।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।