SCHOOL की फुल फॉर्म क्या होती है?


By Priyanka Pal11, Feb 2025 10:47 AMjagranjosh.com

स्कूल को वह जगह माना गया है जहां बच्चों को शिक्षा, संस्कार और जीवन के जरूरी कौशल सिखाए जाते हैं।

महत्वपूर्ण केंद्र

यह केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास, अनुशासन और सामाजिक मूल्यों को सीखने का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है।

SCHOOL की फुल फॉर्म

स्कूल की शिक्षा बच्चों को एक सफल नागरिक बनने के लिए तैयार करती है। क्या आप बता सकते हैं, SCHOOL की फुल फॉर्म क्या होती है?

गुरूकुल से स्कूल

जहां पहले राजा महाराजों के लिए गुरूकुल में शिक्षा दी जाती थी, वहीं समय के साथ गुरूकुल बने विद्यालय या पाठशाला जो कि संस्कृत के शब्द हैं।

पाठशाला

पाठशाला और विद्यालय दोनों ही संस्कृत के शब्द हैं, जिसमें विद्यालय का प्रयोग हिंदी भाषा में भी किया जाता है। वहीं अंग्रेजी में उन्हीं गुरूकुल और पाठशाला का रूप लिया स्कूलों ने। जो कि आधुनिक यानी इंग्लिश में बोला जाने वाला शब्द है।

प्राइवेट और सरकारी स्कूल

आज जहां स्कूल का आधुनिक रूप सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल हो गया है। वहीं आज हम आपको बताते हैं, आखिर SCHOOL की फुल फॉर्म क्या है?

SCHOOL

दरअसल, SCHOOL की फुल फॉर्म Student Come Here to Obtain of Life होती है। वहीं, कुछ जगह Capacity Honesty Orderliness Obedience and Learning भी बताई जाती है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Promise Day: हर स्टूडेंट खुद से करें ये वादें, वक्त से पहले मिलेगी सफलता