Career in Tourism: टूरिज्म कोर्स से अपने सपने को दे नई उड़ान


By Priyanka Pal27, Sep 2023 11:28 AMjagranjosh.com

टूरिज्म

ट्रेवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में एक प्रोफेशनल को ऐसे स्किल की जरूरत होती है जो कि बड़े पैमाने पर डेवलप कर सकें।

एविएशन

एयर ट्रांसपोर्ट लाखों लोगों को सोशल ट्रेड्स में रोजगार देता है और यह टूरिज्म इंडस्ट्री को भी बढ़ाता है। इसमें सैलरी 2-4 लाख तक हो सकती है।

पीआर मैनेजर

इन्हें अपने ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में ट्रेवल करने के कई मौके मिलते हैं और इसमें एवरेज सैलरी 5-10 लाख तक हो सकती है।

क्रूज शिप डायरेक्टर

क्रूज डायरेक्टर अक्सर पब्लिक डिक्लेरेशन देते नजर आते हैं और इनकी एवरेज सैलरी 10 लाख होती है।

एक्जीक्यूटिव शेफ

ट्रेवल और टूरिज्म में अत्यधिक क्रिएटिव और डिमांड वाली नौकरियों में से एक है इसमें आप तरह - तरह के व्यंजनों की खोज कर बनाने सीख सकते हैं और इनकी एवरेज सैलरी 5-8.2 लाख मिलती है।

टूर गाइड

टूर गाइड की नौकरी के लिए आपको विभिन्न टूरिस्ट प्लेसेज के इतिहास को दिलचस्प रूप से प्रस्तुत करना आना चाहिए और इनकी एवरेज सैलरी 2.9 लाख होती है।

ट्रेवल एजेंट

स्मार्ट बजटिंग और टाइम मैनेजमेंट स्किल के साथ दुनिया भर में ट्रेवल डेस्टिनेशन का नॉलेज आपको एक ट्रेवल एजेंट बनने के लिए जरूरी है और इनकी एवरेज सैलरी 2.9 लाख होती है।

कोर्स के बाद

प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद आप ट्रेवल एजेंसी या ट्रेवल कंपनी में इंटर्नशिप करके एक्सपीरियंस गेन कर सकते हैं।

सैलरी

शुरूआत में आपको 15 से 20 हजार रुपऐ प्रतिमाह मिल सकती है लेकिन एक्पीरियंस मिलने के बाद अच्छी कंपनियों से जुड़कर लाखों रुपये कमा सकते हैं।

7 Best Career Opportunities For College Dropouts