ट्रेन के डिब्बे पर M1 क्यों लिखा होता है?


By Mahima Sharan11, Nov 2024 03:04 PMjagranjosh.com

गंतव्य का महत्वपूर्ण हिस्सा

भारत में अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए ट्रेन बेहद ही महत्वपूर्ण और आरामदायक साधन है। हम सभी ने अपने जीवन में कम से कम एक बार ट्रेन की यात्रा जरूरी की होगी। वहीं, कुछ लोग साल में 1 या 2 बार यात्रा करते होंगे, तो ट्रेन किसी के जीवन का दैनिक हिस्सा बन चुका है।

ट्रेन कोच के साइन बोर्ड

ऐसे में हम कई बार कुछ ऐसी चीजें देखते हैं, जिसे हम जरूरी नहीं समझते और नजरअंदाज कर देते हैं। इन चीजों की ठोस वजह शायद ही किसी को मालूम हो, लेकिन इसका अर्थ बहुत बड़ा होता है। कई बार आपने ट्रेन की कोच पर M1 लिखा देख होगा। क्या आपको पता है ये क्यों लिखा होता हैं और इसका मतलब क्या है?

ट्रेन पर क्यों लिखा होता है M1

हम शर्त लगा सकते है कि लगभग 90 प्रतिशत लोग यह नहीं जानते होंगे कि ट्रेन की कोच पर M1 का क्या मतलब है। अगर आपको इसका जवाब नहीं पता, तो कोई बात नहीं आज हम आपको इसका सही जवाब देंगे-

क्या है M1 का अर्थ

दरअसल M का मतलब है थर्ड एसी इकोनॉमी, जिसमें थर्ड एसी की सुविधाएं होती हैं। एम कोर्ड वाले कोच का कंफर्ट और किराया दोनों ही थर्ड एसी कोच की तुलना में कम होता है।

ध्यान रखें ये बात

अगर आपके टिकट पर M1 कोच लिखा है, तो समझ जाए कि आपको थर्ड एसी इकोनॉमी कोच अलॉट हुई है और आपको उसी कोच में बैठना है।

दूसरे कोच में यात्रा

अगर गलती से आप कभी एम 1 की जगह किसी और कोच में यात्रा करते हैं, तो आपको लंबा-चौड़ा हर्जाना भरना पड़ सकता है। इसलिए अगर आपके टिकट पर एम 1 लिखा है, तो उसी कोच में यात्रा करें।

ट्रेन से जुड़ी ये छोटी-छोटी जानकारी आपको मालूम होनी चाहिए। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Check 7 World’s Most Peaceful Countries