Allu Arjun Net Worth: साउथ के बेहतरीन सुपरस्टार की नेट वर्थ जान आप हो जाएंगे हैर
By Priyanka Pal
12, Sep 2023 06:01 PM
jagranjosh.com
अल्लू अर्जुन नेट वर्थ
साउथ के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं अल्लू अर्जुन जानकारी के अनुसार साल 2023 की नेट वर्थ 370 करोड़ रुपये से भी अधिक है।
इनकम
सुपरस्टार की सालान इनकम की बात करी जाए तो वे 32 करोड़ रुपये से अधिक है और उनके हर महीने की कमाई 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
करियर
कलाकार ने फिल्मी दुनिया में कदम सन् 1985 में बतौर चाइल्ड एक्टर एक्टर के रूप में रखा था।
अल्लू अर्जुन कितनी फीस लेते हैं ?
इनकी फीस आपको चौंका सकती है वे एक फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
ब्रांड का चार्ज
अल्लू अर्जुन की ज्यादातर कमाई फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है और वे ब्रांड के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
गाड़ियों के शौकीन
उनके पास करीब ढाई करोड़ की रेंज रोवर वोग, 7 करोड़ की वैनिटी वैन, 80 लाख रुपये की BMW X5, 1.20 करोड़ की Jaguar XJL और 86 लाख रुपये की Audi A7 भी है।
नाइट क्लब के मालिक
कारों का बेहतरीन कलेक्शन होने के साथ - साथ सुपरस्टार के पास हैदराबाद में घर और 300 जुबली नामक नाइट क्लब के अलावा उनका ऑफिस भी है।
सुपरस्टार
एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ वह सुपर डांसर और यहां तक की चारकोल आर्टिस्ट भी हैं।
Akshay Kumar Net Worth: जानिए खिलाड़ी कुमार की नेट वर्थ
Read More