By Mahima Sharan23, Feb 2025 03:33 PMjagranjosh.com
बच्चों को कम भेजें हॉस्टल
ज्यादातर माता-पिता का यह सवाल होता है कि वे बच्चों को कब और किस उम्र में हॉस्टल भेजें और यह सवाल ज्यादातर वर्किंग पेरेंट्स के होते हैं, क्योंकि कई बार वे बच्चों को सही से समय नहीं दे पाते, जो बच्चों के विकास में बाधा डालती हैं।
इन बातों का रखें ख्याल
आपको बता दें कि बच्चों को हॉस्टल भेजने का फैसला उनकी उम्र, मानसिकता और भावनात्मक बदलाव पर निर्भर करता है।
ये है सही उम्र
आमतौर पर बच्चे 10-12 साल के बाद ही आत्मनिर्भर बनते हैं और सामाजिक तौर पर मिलना-जुलना शुरू करते हैं।
फैसले लेने के लायक
इस उम्र तक बच्चे अपने फैसले लेने के काबिल बन पाते हैं, जिससे हॉस्टल का अनुभव उनके लिए सहायक बन जाता है।
आत्मनिर्भर स्वभाव
अगर बच्चा भावनात्मक रूप से कमजोर है या आत्मनिर्भर नहीं बन पा रहे हैं, तो हॉस्टल भेजने में सावधानी बरतने की जरूरत है।
आत्मविश्वास की भावना
इस फैसले को लेने से पहले जांच लें कि बच्चे के अंदर परिवार से दूर रहने की क्षमता और आत्मविश्वास है या नहीं।
इन बातों को ध्यान में रखकर ही बच्चों को हॉस्टल में भेजें। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
IAS में चाहिए सिलेक्शन, तो मान लें विकास दिव्यकीर्ति की ये 5 बातें