UGC NET क्या है? जानें इस से जुड़ी पूरी जानकारी।— JAGRAN JOSH


By Gaurav Kumar16, Aug 2022 04:39 PMjagranjosh.com

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET)&भारत में पीएसडी के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय परीक्षा है।

नेट परिक्षा पास करने के बाद पीएचडी कर सकते&हैं तथा यह किसी भी विषय का सर्वोच्च कोर्स है जिसे करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर का मानक जुड़ जाता हैं।

पीएचडी करने के पश्चात भारत के किसी भी राज्य में विश्वविद्यालय में आप स्कूल, कॉलेज, युनिवर्सिटी के व्याख्याता, प्रोफेसर बन सकते हैं।

Educational Qualificationअभ्यर्थी को कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है।

Age Criteriaनेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) में अभ्यर्थियों के लिए कोई उम्र सीमा&नहीं है।

exam patternप्रथम पेपर 50 प्रश्नों तथा 100 अंकों का होता है जबकि दूसरी पेपर 100 क्वेशन के साथ ही 200 अंक का होता हैं।

exam hoursवैकल्पिक पैटर्न पर आधारित इस&पेपर के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता हैं।

Read More

Delhi Police SI Recruitment 2022: 4300 पदों पर निकली भर्ती करें अप्लाई।