पढ़ाई करने में नहीं लगता मन, फॉलो करे जबरदस्त टिप्स


By Priyanka Pal22, Jul 2023 04:03 PMjagranjosh.com

इंटरैक्टिव और रुचिकर तरीके से पढ़ाई करें -

पढ़ाई को हमेशा बोझ सझकर या जरूरी है सिर्फ इसलिए ना पढ़े पढ़ाई को दिलचस्प तरीके से पढ़ना सीखें जिससे आपकी रुचि बढ़ सकेगी।

टारगेट सेट करें -

जब भी आप पढ़ने बैठते हैं तो ऐसे अचानक ना बैठे कुछ टारगेट लेकर चले अपना एक ऐसा टाइम टेवल बनाएं जिसमें आप अपना विषय कवर कर पाएं।

तैयारी के साथ पढ़ें -

बिना तैयारी के साथ पढ़ने वाले लोगों को पढ़ाई करना अक्सर बोरियत ही लगता है, इसलिए जितना भी पढ़े तैयारी के साथ पढ़ें।

माहौल बनाएं -

जिन घरो में पढ़ाई का माहौल बना रहता है उनमें अक्सर अपनी एजुकेशन को लेकर चेतना बनी रहती है।

गोल -

अपने विद्यार्थी जीवन में गोल जरूर रखें चाहे वे छोटा हो या बड़ा जिससे आपका ध्याकेंद्रित रहे।

पढ़ाई का समय -

अपने दैनिक जीवन के साथ पढ़ाई का समय भी ध्यान में रखें। कुछ लोग सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करने में अधिक उत्साही होते हैं, जबकि कुछ लोग रात में अधिक सक्रिय होते हैं।

ब्रेक लेकर पढें -

लंबे समय तक बिना विराम लिए पढ़ना कठिन हो सकता है इसलिए 25-30 मिनट के पढ़ाई के बाद एक छोटा सा ब्रेक लें।

गारंटी के साथ मिलेगी नौकरी, बस चुने इनमें से कोई 1 कोर्स