मेटा ऐप्स के हेड बने शिवनाथ ठकराल ।
By Gaurav Kumar
16, Nov 2022 02:08 PM
jagranjosh.com
whatsapp के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है, जहां इसके 56.3 करोड़ से ज्यादा यूज़र हैं।
शिवनाथ ठकराल को अब भारत में सभी मेटा ब्रांडों के लिए पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बनाया गया है।
हाल ही में मेटा ने अपनी छंटनी में 11,000 कर्मचारियों को निकाल दिया था।
CEO मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को निकालने की वज़ह गलत फैसलों से रेवेन्यू में आई गिरावट को बताया था।
&कुशल कंपनी बनने के लिए उठाया गया था कर्मचारियों को निकालने का कदम।
ठकराल एक टेलीविजन जर्नलिस्ट रह चुके हैं और WhatsApp पर फोकस करने से पहले 2017 से पब्लिक पॉलिसी टीम का हिस्सा रहे ।
कैथकार्ट ने पहले प्रमुख के रूप में अभिजीत बोस के जबरदस्त योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद किया।
THANK YOU FOR WATCHING
India ranks 8th on Global List for Climate Protection: Check details
Read More