दिवाली के बाद से इन मोबाइल फ़ोन्स में नहीं चलेगा whatsapp


By Gaurav Kumar22, Oct 2022 11:35 AMjagranjosh.com

2 बिलियन से ज़्यादा एक्टिव यूज़र्स होने के साथ whatsapp दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल नेटवर्किंग साईट है.

लेकिन दिवाली के बाद से कुछ मोबाइल फ़ोन में whatsapp का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा .

तो अगर आप ज़्यादा पुराना एंड्राइड और IOS इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके सामने कुछ मुश्किलें आने वाली हैं

क्योंकि Whatsapp एंड्राइड और IOS के कुछ वर्ज़न में दिवाली के बाद से सपोर्ट नहीं करेगा.

क्या आप तो नहीं हैं उस लिस्ट में शामिल ? अभी करें चेक

Iphone की ओर से सूचित किया गया हैं कि IOS 10 और IOS 11 के यूज़र्स दिवाली के बाद से whatsapp नही यूज़ कर पाएंगे.

इन फ़ोन में whatsapp के इस्तेमाल के लिए आपको अपना फ़ोन IOS 12 वर्ज़न &में अपडेट करना होगा.

लेकिन अगर आप iphone 4 और iphone ४s का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अब अपना फ़ोन ही बदलना होगा.

Whatsapp के इस्तेमाल के लिए एंड्राइड यूज़र्स को भी अब न्यूनतम 4.1 या उससे अधिक के वर्ज़न का इस्तेमाल करना होगा.

Thank you for watching

KCET Mock Allotment Result 2022