मजाक में कही गई माता - पिता की ये 5 बातें, बच्चों को देती हैं तकलीफ


By Priyanka Pal15, Dec 2023 06:20 PMjagranjosh.com

पेरेंटिंग टिप्स

अक्सर जाने अनजाने में आपकी मजाक में कही गई कई बातों से बच्चों के दिलों में असर कर जाती हैं। आगे जानिए आपको बच्चे के सामनें किस बात को कहने से बचना चाहिए।

हमारे बच्चे नालायक हैं

आपके कई बार अपने बच्चो को नालायक कहने से बच्चे इन बातों को सच मान लेते हैं और उनके आत्मविश्वास में कमी आने लगती है।

हाइट को लेकर मज़ाक

बच्चे की कद-काठी या फिर उनकी रंगत पर भी मजाक करते हैं जो कि बच्चों को बहुत दुखी करती हैं।

रिश्तेदारों के सामने मजाक बनाना

ऐसे में बच्चों को बुरा लगता है और कई बार तो बच्चे रोना भी शुरू कर देते हैं।

वेबकूफ

यह बातें अक्सर ही मजाक में ही कही जाती हैं लेकिन बच्चों को दिल पर लग जाती हैं, बच्चे इन बातों से आहत हो जाते हैं।

किसी के सामने मारना

बच्चे को किसी ओर के सामने डांटने से उन्हें बातें दिल पर लगती हैं, जिससे वह दुखी हो जाते हैं।

प्रभाव

बहुत से पैरेंट्स कुछ बच्चों को दुखी होता देख भी इस बात पर अड़े रहते हैं कि हम तो सिर्फ मजाक कर रहे थे।

सफल उद्यमी में होती हैं ये 10 खूबियां