By Priyanka Pal01, Apr 2024 03:38 PMjagranjosh.com
इंडियन रेल नेटवर्क
भारतीय रेल नेटवर्क एशिया सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है जो कि हर दिन 7,325 स्टेशनों को पार करता है। विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म भारत में गोरखपुर में है।
पहली ट्रेन
भारत में पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से ठाणे के बीच चलाई गई थी। यह साहिब, सुल्तान और सिंध नामक तीन इंजनों द्वारा संचालित की गई थी।
बोगियां
पहली ट्रेन में 20 बोगियां थी जिसे 3 इंजनों की सहायता से चलाया गया था। देश की पहली ट्रेन लगभग 400 यात्रियों को लेकर 14 रेल के डिब्बे लगभग दोपहर 3.30 बजे बोरी बंदर से चली थी।
रेलवे नेटवर्क
अंग्रेजों ने भारत में रेलवे नेटवर्क की शुरुआत लोगों की जरूरत के लिए नहीं बल्कि अपने माल की आवाजाही को प्राथमिकता देते हुए किया था।
रेलवे प्रणाली
भारत में रेलवे की स्थापना करने की अनुमति 1844 में भारत के गवर्नर-जनरल लॉर्ड हार्डिंग ने दी थी। सन् 1845 में ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी और ग्रेट इंडियन पेनिनसुला नामक कंपनियों का गठन किया गया था।
कोलकाता रेलवे
15 अगस्त, 1854 को पहली यात्री ट्रेन हावड़ा स्टेशन से 24 मील की दूरी पर हुगली के लिए रवाना हुई। इस प्रकार ईस्ट इंडियन रेलवे के पहले खंड को सार्वजनिक यातायात के लिए खोल दिया गया, जिससे पूर्वी हिस्से में रेलवे परिवहन की शुरुआत हुई।
मद्रास
दक्षिण में पहली लाइन 1 जुलाई, 1856 को मद्रास रेलवे कंपनी द्वारा खोली गई थी। यह व्यासपदी जीवा निलयम और वालाजाह रोड के बीच 63 मील की दूरी पर चली थी।
उत्तर प्रदेश
उत्तर में 3 मार्च 1859 को इलाहाबाद से कानपुर तक 119 मील लंबी लाइन बिछाई गई थी। हाथरस रोड से मथुरा छावनी तक का पहला खंड 19 अक्टूबर, 1875 को यातायात के लिए खोल दिया गया था।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
What Is Sports Scholarship? Know Opportunities You Can Apply For!