भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?


By Priyanka Pal07, Oct 2024 05:31 PMjagranjosh.com

अक्सर सरकारी एग्जाम की परीक्षा में ऐसे बहुत से सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब न देने से आप अपने सपने को पूरा करते - करते रह जाते हैं। दीजिए इन आसान से सवालों के सही आंसर और बढ़ाएं अपनी नॉलेज।

क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत का सबसे बड़ा किला कौन सा है?

चित्तौड़गढ़ का किला ।

सबसे पहले इंटरनेट का उपयोग किस देश में हुआ?

अमेरिका में।

यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है?

जलेबी।

नदियों का देश किसे कहा जाता है?

बांग्लादेश को।

भारत का सबसे लंबा नेशनल हाईवे कौन सा है?

NH 44

डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?

नॉर्वे ।

भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?

मुंबई।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले 7 जानवर