By Priyanka Pal30, Dec 2024 10:12 AMjagranjosh.com
ये बात हम सभी जानते हैं कि लंबी से लंबी दूरी को आसान बनाने का काम हवाईजहाज ने पूरा किया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं आज भी कुछ ऐसे देशों के बारे में जिनका पास खुद का एयरपोर्ट भी नहीं है। यदि नहीं, तो आज इस वेब स्टोरी में हम आपको बताएंगे ऐसे देशों के बारे में।
लिक्टेंस्टाइन
लिक्टेंस्टाइन यह एक छोटा सा देश है जो स्विट्डरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच बसा हुआ है। इस देश के छोटे होने के कारण यहां एयरपोर्ट का निर्माण नहीं किया गया। लिक्टेंस्टाइन स्विट्डरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट से कनेक्टेड है। जहां से ट्रेन या कार के जरिए लोगों का आना जाना लगा रहता है।
मोनाको
यह देश पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र और अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर है। यहां भी एयरपोर्ट ना होने का कारण इस देश का कम क्षेत्रफल है। वहां रहने वाले लोग अपना आना – जाना बस या ट्रेन के जरिए करते हैं।
नाओरू
छोटा सा द्वीप प्रशांत महासागर में मौजूद है। यहां छोटी सी हवाई पट्टी है, जो कुछ खास फ्लाइट्स के लिए ही है। यहां के लोग आस पास के देशों जैसे ऑस्ट्रेलियां या पापुआ न्यू गिनी से समुद्र मार्ग से आते जाते हैं।
वेटिकन सिटी
वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है। लोग रोम के एयरपोर्ट से टैक्सी या मेट्रो के जरिए आसानी से वेटिकन सिटी पहुंच सकते हैं। रोम के फियमिचिनो एयरपोर्ट से बहुत पास होने की वजह से यहां अलग एयरपोर्ट बनाने की जरूरत नहीं पड़ी।
सैन मरीन
इसकी सीमाएं चारों तरफ से इटली से घिरी हुई हैं और यहां कोई एयरपोर्ट नहीं है। लोग इटली के प्रमुख एयरपोर्ट्स जैसे बोलोग्रन्ना या एंजो से सड़क मार्ग से सैन मरीन पहुंच सकते हैं।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।