भारत की सबसे महंगी डिग्रियां कौन सी हैं?


By Priyanka Pal21, Feb 2024 06:55 PMjagranjosh.com

भारत की सबसे महंगी डिग्रियां

क्या आप जानते हैं भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है? अगर आप ये सोच रहे हैं कि जो संस्थान महंगे हैं वही ये डिग्रियां दे सकते हैं तो, ऐसा नहीं है। आगे जानिए भारत की सबसे महंगी डिग्री के बारे में।

मेडिसिन डिग्री

भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी की तुलना करें तो प्राइवेट कॉलेजों में यह 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक बढ़ सकती है।

इंजीनियरिंग डिग्री

आईआईटी या एनआईटी या प्राइवेट इंस्टीट्यूट जैसे प्रमुख इंस्टीट्यूट से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री 10 लाख रुपये तक की ट्यूशन फीस से बढ़ सकती है।

बिजनेस डिग्री

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए प्रोग्राम देश में सबसे अधिक मांग वाला है। लेकिन ये महंगी डिग्रियों में से एक भी है। जिसकी कुल ट्यूशन फीस सहित कोर्स फीस की बात करें जो कि 35 से 40 लाख रुपये तक है।

लॉ डीग्री

नेशनल लॉ स्कूलों और प्राइवेट यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ लॉ की कीमत किसी भी इंस्टीट्यूट की प्रतिष्ठा या लोकप्रियता और कठिन पाठ्यक्रम के कारण 10 से 15 लाख रुपये हो सकती है।

एविएशन डिग्री

किसी लोकप्रिय या कहें प्रतिष्ठित एविएशन कॉलेजों से इसकी बैचलर ऑफ एविएशन की डिग्री महंगी हो सकती है। जिसमें सालाना ट्यूशन फीस 5 लाख रूपये से 20 लाख रुपये तक होती है।

डिजाइन डिग्री

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी जैसे संस्थानों में मास्टर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम में ट्यूशन और अन्य फीस सहित लगभग 15 लाख रुपये का खर्चा आ सकता है।

मीडिया डिग्री

सबसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की डिग्री 50 हजार रुपये से लेकर 20 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।

ऐसी ही एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Top 8 Habits Of Smart Students As Per Science