भारत का सबसे पढ़ा लिखा राज्य किसे माना जाता है?


By Priyanka Pal10, Feb 2025 01:20 PMjagranjosh.com

भारत का सबसे पढ़ा लिखा राज्य

शिक्षा हर व्यक्ति का जन्म सिद्ध अधिकार है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपनी नॉलेज को बढ़ा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के ऐसे राज्य के बारे में जहां के लोग सबसे अधिक पढ़े लिखे माने जाते हैं।

सबसे पढ़ा लिखा राज्य

हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट से पता चलता है कि केरल में साक्षरता दर सबसे अधिक है। जो 94% है, उसके बाद लक्षद्वीप में 91.85% और मिज़ोरम में 91.33% है।

साक्षरता दर

केरल में पुरुषों का साक्षरता दर 96.11 प्रतिशत वहीं, महिलाओं का 92.07 फीसदी दर्ज किया गया है।

समावेशी कार्यक्रम

केरल राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तहत इस राज्य ने नवीन और समावेशी कार्यक्रमों के माध्यम से केरल ने लगभग 96.2% की अपनी उच्च साक्षरता दर को बनाए रखा है।

भारत की साक्षरता

दुनिया के सबसे अधिक साक्षरता दर वाले देशों में फिनलैंड का नाम सबसे ऊपर है। वहीं, 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की साक्षरता दर 74.04 फीसदी है।

केरल

केरल अन्य राज्यों के मुकाबले शिक्षा के मामले में सबसे आगे रहता है। लिखने पढ़ने में यहां के लोग सबसे एगे माने जाते हैं।

कम लिटरेसी

वहीं कम लिटरेसी यानी कम पढ़े लिखे राज्यों की बात करें तो उसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम शामिल है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Simple Tips To Teach Kids General Knowledge In A Fun Way