भारत का एक ऐसा गांव जहां होती है रिकॉर्ड तोड़ बारिश


By Priyanka Pal27, May 2024 12:35 PMjagranjosh.com

भारत के कुछ इलाकों में भले ही सूखा पड़ रहा हो, लेकिन एक ऐसा गांव भी है जहां हर साल दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होने का रिकॉर्ड है।

कहां होती है सबसे ज्यादा बारिश ?

सबसे ज्यादा बारिश होने पर चेरापूंजी का नाम लिया जाता है। लेकिन, हकीकत में भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह है मेघालय का मासिनराम।

वर्ल्ड रिकॉर्ड

यहां चेरापूंजी से भी 100 मिलीमीटर ज्यादा बारिश होती है। इसी वजह से मासिनराम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

बारिश

यहां औसतन हर साल 11,871 मिलीमीटर बारिश होती है। मासिनराम की रिकॉर्डतोड़ बारिश में से 90 फीसदी महज छह महीनों के भीतर हो जाती है।

छाते

मासिनराम और चेरापूंजी में लोग बेंत से बने छाते इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें कनूप कहते हैं। दुनिया भर में सबसे ज्यादा बारिश वाली ये दोनों जगहें मेघालय में हैं।

लोगों की जिंदगी

लगातार होने वाली भारी बारिश की वजह से इस इलाके में खेती करना काफी मुश्किल काम है। इसके अलावा यहां बने पुलों को सुरक्षित रखने में काफी मुश्किल होती है।

गुजब - बसर

लोग पेड़ों की जड़ों को आपस में बांधकर पुल बनाते हैं। ऐसे में एक पुल को तैयार होने में 10 साल तक का समय लगता है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Test Your IPL Knowledge With These Tricky Questions