भारत के कौन से रेलवे स्टेशन का नाम दो अक्षर का है?
By Priyanka Pal21, Feb 2025 06:00 AMjagranjosh.com
भारत के कौन से रेलवे स्टेशन का नाम दो अक्षर का है
भारत में रेलवे का सबसे बड़ा कनेक्शन है, जिसने रोजाना सफर करने वाले लोगों की यात्रा को आसान बनाया है। आज जानिए देश के दो अक्षर वाले रेलवे स्टेशन के बारे में।
रेलवे स्टेशन का नाम
भारत में जहां कुछ रेलवे स्टेशन का नाम बहुत बड़ा है तो वहीं कुछ का नाम सिर्फ दो अक्षर का है। आगे जानिए ऐसे स्टेशन का नाम।
रेलवे स्टेशन
ओडिशा में एक ऐसा स्टेशन है, जिसके नाम को देश के सबसे छोटे रेलवे स्टेशनों में बताया जाता है।
2 अक्षर का रेलवे स्टेशन
ओडिशा के इस स्टेशन का नाम ही IB यानी ईब है। ओडिशा के इस स्टेशन का नाम IB है। ओडिशा के इस स्टेशन का नाम ही IB यानी ईब है।
IB रेलवे स्टेशन
भारत के IB रेलवे स्टेशन को सबसे छोटे नाम से जाना जाता है। कुछ समय पहले रेल मंत्रालय ने खुद इस बात की जानकारी दी थी।
IB नाम कैसे पड़ा
इस रेलवे का नाम ईब नदी के नाम पर रखा गया है। ईब नदी महानदी की एक सहायक नदी है, जो छत्तीसगढ़ व ओडिशा राज्य में बहती है।
पंड्रापाठ गांव
छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के पंड्रापाठ गांव के पास की पहाड़ियों में 762 मीटर की ऊंचाई पर इसका उद्गम हुआ था।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
99% लोग 5 सेकंड में नहीं ढूंढ पाएंगे तस्वीर में छिपा 6 नंबर