By Priyanka Pal03, Apr 2025 01:50 PMjagranjosh.com
क्या आप जानते हैं
भारत में तेजी से अपनी लोकप्रियता बनाने वाले मोमोज अपने बेहतरीन चटपटे स्वाद के लिए मशहूर हैं। लेकिन, क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर ये भारत में कहां से आए और इसके लिए कौन सा राज्य जाना जाता है।
कहां से आए मोमो
कहा जाता है कि मोमोज की उत्पत्ति 14वीं शताब्दी में हुई थी। मजे की बात ये है कि नेपाल और तिब्बत दोनों ही उनके जन्मस्थान होने का दावा करते हैं।
भारत में कहां से आए
ऐसा माना जाता है कि 1960 के दशक में जब तिब्बतियों की एक बड़ी संख्या ने देश में प्रवेश किया, तब वे मोमोज लेकर आए।
शहरों तक पहुंचे मोमो
तिबब्त से आए लोग जब भारत के हर राज्य में रहने लगे तो मोमोज लद्दाख, दार्जिलिंग, धर्मशाला, सिक्किम और दिल्ली सहित देश के कई अलग-अलग हिस्सों में जाने गए।
मोमोज की रेसिपी
ऐसा भी कहा जाता है कि काठमांडू के एक नेवार व्यापारी थे, जो अपने साथ मोमो की रेसिपी लेकर आए। जिसकी लोकप्रियता भारत के अलग हिस्सों में फैली।
मोमोज के लिए पॉपुलर स्टेट
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम जैसे क्षेत्रों में आज मोमोज हर तरीके के उपलब्ध हैं।
स्ट्रीट फूड
दिलचस्प बात यह है कि वे केवल सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के स्ट्रीट फूड की लिस्ट में शामिल हैं। खाए तो ये हर राज्य में जाते हैं।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Which Country Highest Producer of Carrots In The World?