By Priyanka Pal30, Oct 2024 01:10 PMjagranjosh.com
भारत सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ 70 साल और इससे ज्यादा उम्र तक के सभी लोगों को मिलेगा। आगे जानिए इस योजना के लिए कौन - कौन लोग पात्र हैं।
योग्यता
इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले, अनुसूचित जाति या जनजाति और आदिवासी, गरीबी रेखा से नीचे वाले लोग।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले, दिहाड़ी मजदूर और परिवार में कोई दिव्यांग व्यक्ति इस योजना का भरपूर्ण लाभ उठा सकता है।
मुफ्त इलाज
इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराया जा सकता है। इस योजना में मुफ्त इलाज के लिए कोई शर्त नहीं रहेगी।
प्राइवेट हॉस्पीटल में होगा इलाज
लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं। इनके इलाज का पैसा सरकार देती है।
दवाई का खर्च शामिल
किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च इसमें कवर होते हैं। इसके अलावा सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन और दवाइयों का खर्च भी इसमें शामिल है।
शुरुआत
आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है। जिसकी शुरुआत साल राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत केंद्र सरकार ने साल 2027 में की थी।
सभी बीमारियों का इलाज
इस सरकारी स्कीम के तहत नई से लेकर पुरानी बीमारियों का इलाज लेना संभव होगा। ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च, मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज इन सभी की देखरेख की जाएगी।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।