By Priyanka Pal26, Apr 2024 05:01 PMjagranjosh.com
सिविल एविएशन
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने विभिन्न कैटेगरी में कंसल्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई।
वैकेंसी
इसमें कंसल्टेंट, सीनियर फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर, कंसल्टेंट, फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर और कंसल्टेंट, फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जानी हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
संबंधित भर्ती के लिए 64 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसी के साथ कैंडिडेट का सिलेक्शन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी या शिक्षा संस्थान से फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होल्डर इसके लिए एलिजिबल हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट civilaviation.gov.in के जरिए अप्लाइ कर सकते हैं।
लास्ट डेट
कंसल्टेंट सहित कई पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल, 2024 से जारी है। कैंडिडेट लास्ट डेट 8 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी
कंसल्टेंट, सीनियर फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर पद पर 74,6000 रुपये, कंसल्टेंट, फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर पद पर 50,2800 रुपये। इसी के साथ कंसल्टेंट, फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 28,2800 रुपये सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1 ऑफिशियल वेबसाइट www.civilaviation.gov.in/ पर जाएं। होमपेज पर Ministry Of Civil Aviation Recruitment 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
डॉक्यूमेंट्स
स्टेप 2 आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा। यहां डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करके सबमिट करें। इसका एक प्रिंट आउट लेकर रखें।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
नगर निगम में फायरमैन की भर्ती, 17 मई से पहले करें अप्लाई