Open AI CEO: मीरा मुराती कौन हैं? उनकी नेट वर्थ और करियर के बारे में जानिए
By Priyanka Pal26, Sep 2024 12:55 PMjagranjosh.com
मीरा मुराती कौन हैं?
Open AI की सीईओ मीरा मुराती ने 2013 से 2016 के बीच एलोन मस्क की टेस्ला में मॉडल एक्स की सीनियर प्रॉडक्ट मैनेजर के रूप में काम किया। आज जानिए उनकी नेट वर्थ और करियर के बार में।
बचपन
मीरा मुराती का जन्म 1988 में अल्बानिया में हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपनी एजुकेशन कनाडा के कॉलेज से की है।
एजुकेशन
उन्होंने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में पियर्सन कॉलेज में पढ़ाई की थी। उन्होंने 2012 में डार्टमाउथ कॉलेज में थायर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
करियर
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में, गोल्डमैन सैक्स में एक ट्रेनी के रूप में की थी। जिसके बाद 2013 से 2016 के बीच एलोन मस्क की टेस्ला में मॉडल एक्स की सीनियर प्रॉडक्ट मैनेजर के रूप में काम किया।
ओपन एआई
जिसके बाद साल 2018 में उन्होंने ओपन एआई में शामिल होने की ठानी, जिसमें वह चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बन गईं। इसी के साथ वह चैटजीपीटी, डैल-ई और कोडेक्स पर कंपनी संभालती रहीं।
नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2023 में उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर रही।
वैश्विक एआई लीडर
कंपनी ने एक बयान में कहा, मीरा ने ओपनएआई के वैश्विक एआई लीडर के रूप में विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Oscar 2024: Check Out History of Cartoon Chhota Bheem