डॉक्टर और IAS की नौकरी ठुकराने वाले रोमन सैनी के बारे में जानें


By Priyanka Pal23, Oct 2024 01:51 PMjagranjosh.com

भारत में जहां मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम और UPSC एग्जाम क्लियर करना बहुत ही मुश्किल माना जाता है, वहीं आज इस वेब स्टोरी में जानिए ऐसे शख्स की कहानी जिसने दोनों क्लियर करने के बाद भी नौकरी ठुकराकर बिजनेस का रास्ता चुना।

रोमन सैनी

जहां सभी को कठिन एग्जाम की तैयारी कराने वाली कंपनी अनएकेडमी को जाना जाता है, तो वहीं इस कंपनी की शुरुआत करने वाले फाउंडर की पूरी स्टोरी जानिए।

करियर

रोमन सैनी राजस्थान के रहने वाले हैं उन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में AIIMS जैसा एग्जाम पास किया। रोमन ने एम्स मेडिकल परीक्षा पास कर 21 साल में डॉक्टर की डिग्री हासिल की।

डॉक्टरी छोड़ी

डॉक्टरी डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने AIIMS के NDDTC में काम शुरु किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की परेशानियो को समझा, जिसमें वह इस पेशे में दूर नहीं कर सकते थे। इसलिए डॉक्टर की नौकरी को छोड़ दिया।

UPSC की तैयारी की

गरीबी और लोगों को कई चीजों को जागरूक करने के लिए उन्होंने सिविल सर्विस में जाना ठीक समझा। उन्होंने 6 महीने बाद ही नौकरी छोड़ दी और फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC की परीक्षा में जुट गए।

IAS बने

एक साल की मेहनत के बाद वह 22 साल की उम्र में UPSC एग्जाम क्लियर कर IAS ऑफिसर बन गये।

इस्तीफा

IAS अधिकारी बनने के बाद रोमन सैनी के मन में एजुकेशन सिस्टम को लेकर बार-बार सवाल उठ रहे थे। एजुकेशन सिस्टम को ठीक करने के लिए उन्होंने 1 साल 8 महीने तक सहायक कलेक्टर के तौर पर काम करने के बाद इस्तीफा दे दिया।

अनअकेडमी की शुरूआत

रोमन एजुकेशन के लिए काम करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया और फिर अपने दो दोस्तों गौरव मुंजाल और हेमेश सिंह के साथ मिलकर नया स्टार्टअप जिसे आज हम अनअकेडमी के नाम से जानते हैं उसे शुरू किया।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

दंगल गर्ल बबीता फोगाट कितनी पढ़ी लिखी हैं? जानिए