आजादी से पहले भारतीय नोटों में किसकी तस्वीर होती थी?


By Priyanka Pal09, Oct 2024 02:40 PMjagranjosh.com

भारत में छपने वाले करेंसी नोट और सिक्कों में महात्मा गांधी की तस्वीर दिखाई देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं आजादी से पहले इन नोटों में किसी तस्वीर छपा करती थी, यदि नहीं आगे जानिए।

आजादी से पहले करेंसी नोट

क्या आप जानते हैं, आजादी मिलने के बाद जब भारत में करेंसी में बदलाव हुआ तब उसमें महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं होती थी।

भारतीय नोट में ब्रिटेन के राजा की तस्वीर

आजादी से पहले भारतीय नोटों में ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज की तस्वीर बनी रहती थी। जिसके बाद जब देश को आजादी मिली तो बहुत से बदलावों की शुरुआत की गई।

नोट की डिजाइन

भारत को जब आजादी मिली तो करेंसी नोट के लिए कई डिजाइन तैयार किए गए, जिनमें महात्मा गांधी से लेकर सारनाथ के सिंह स्तंभ तक की तस्वीर शामिल थीं।

1 रुपये नोट

1949 में पहली बार ब्रिटने के राजा की जगह 1 रुपये के नोट पर सारनाथ के सिंह स्तंभ को करेंसी नोट के लिए चुना गया।

अन्य तस्वीरें

इसके बाद हीराकुंड बांध, आर्यभट्ट सैटेलाइट, बृहदेश्वर मंदिर, चीता और हिरण की तस्वीरें देखने को मिलीं।

आजादी के 22 साल

महात्मा गांधी को भारत के करेंसी नोट में आजादी के 22 साल बाद जगह दी गई। साल 1969 को गांधी जी के 100वें जन्मदिन पर पहली बार करेंसी नोट पर उनकी तस्वीर छापी गई।

राजीव गांधी सरकार

सन् 1987 में राजीव गांधी की सरकार ने 500 रुपये के नोट पर पहली बार महात्मा गांधी की फोटो को मंजूरी दी।

सेफ्टी फीचर

सन् 1996 में RBI ने महात्मा गांधी के नोटों पर ज्यादा सेफ्टी फीचर भी दिए गए। इसके बाद गांधी जी भारतीय करेंसी की पहचान बन गए।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Boost Your GK: Where Does EVM Goes For Counting?