बिजली के ज्यादातर तार तांबे के ही क्यों होते हैं?


By Arbaaj2023-03-13, 19:21 ISTjagranjosh.com

कॉपर वायर

क्या आपने कभी सोचा है कि सबसे ज्यादा बिजली के तारों में कॉपर के तारों का ही इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं।

तांबा तार

अपने भी घरों में अधिकतर वायर तांबे की बनी हुई ही देखी होगी। आइए जानते हैं आखिर ज्यादातार तार तांबे के ही क्यों इस्तेमाल होते हैं।

बिजली कनेक्टिविटी

बिजली के ज्यादातर तार तांबे इसलिए होते है क्योंकि तांबे के तार बिजली की कनेक्टिविटी के लिए बेहतर माना जाता है।

तारों का किंग

तार तो एल्युमिनियम के भी बनते है लेकिन कॉपर के तार को तारों का किंग माना जाता है।

सुरक्षा

कॉपर के तार में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं एल्युमिनियम या दूसरे वायरों के मुकाबले कम होती हैं।

फ्लेक्सिबल तांबा

अन्य धातुओं की तुलना में तार ज्यादा मुलायम होते हैं, जिसकी वजह से तांबे के तार फ्लेक्सिबल होते हैं।

सस्ता

कॉपर अन्य धातुओं की तुलना में आसानी से उपलब्ध हो जाता है साथ ही सस्ता पड़ता हैं।

गजेटेड ऑफिसर की नियुक्ति कैसे होती है? जानिए