भारत में गाड़ी की स्टीयरिंग राइट और विदेशों में लेफ्ट साइड क्यों होती है?


By Mahima Sharan24, Oct 2024 06:45 PMjagranjosh.com

भारत की गाड़ियां

हम सब जानते हैं कि भारत में चलने वाली गाड़ियों की स्टीयरिंग व्हील राइट साइड होती हैं। वहीं, विदेशों में चलने वाली गाड़ियों की स्टीयरिंग व्हील लेफ्ट साइड होती है।

स्टीयरिंग व्हील

लेकिन क्या आपके कभी ये सोचा है हमारे देश में स्टीयरिंग राइट साइड और विदेशों में लेफ्ट साइड होने के पीछे क्या कारण है? आखिर भारत में कौन से रुल अप्लाई होते हैं। आइए इनके जवाब ढूंढते हैं।

देशों के नियम

दरअसल अलग-अलग देशों में गाड़ियों की स्टीयरिंग लेफ्ट और राइट साइड होने के पीछे का कारण उन देशों के नियम और कानून पर निर्भर करते हैं।

भारत के नियम

भारत में गाड़ियों की स्टीयरिंग राइट साइड होने के पीछे का रिवाज इंग्लैंड से आया है। बता दें कि इंग्लैंड की सड़कों पर भी गाड़ियों की स्टीयरिंग व्हील राइट साइड होती है। जब भारत में गाड़ियां बननी शुरू हुई तब उनकी स्टीयरिंग भी राइट साइड ही आई। यही कारण है कि भारत और ब्रिटेन  में गाड़िया सड़क के बाईं ओर चलती हैं।

विदेशों के नियम

वहीं विदेशों में गाड़ियां सड़कों के दाईं ओर चलती हैं, इसलिए वहां की स्टीयरिंग व्हील बाई ओर होती हैं। यही कारण है कि गाड़ियां दो तरह की होती हैं लेफ्ट हैंड ड्राइविंग और राइट हैंड ड्राइविंग।

क्या आप यह पहले से जानते थे? शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Which Animal Never Consumes Water At All?