चीटियां सीधी लाइन में क्यों चलती हैं?


By Mahima Sharan11, Mar 2025 06:13 PMjagranjosh.com

चीटियां

चीटियां हमारे आस-पास पाए जाने वाली सबसे आम जीव है। वैसे तो हम सभी ने चीटियों की झुंड देखी है।

चीटियों की उम्र

आपको मालूम हो कि चींटियों की उम्र मात्र 20 साल की होती है। लेकिन, आज हम आपको चींटियों के बारे में कुछ अनोखी बातें बताएंगे।

एक रेखा में चलने वाली चींटियां

चींटियों की झुंड में क्या आपके एक कॉमन बात नोटिस किया है। क्या आपने कभी ये देखा है कि चीटियां हमेशा ही सीधी लाइन में चलती हैं।

क्यों एक ही दिशा में बढ़ती हैं चीटियां

क्या आपने कभी ये सोचा है कि चीटियां आखिर ऐसी सीधी रेखा में ही क्यों करती है? क्यों वे अपनी लाइन से नहीं भटकती है?

वैज्ञानिक कारण

बता दें कि चींटियों के ऐसा करने के पीछे वैज्ञानिक कारण छिपे हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण छिपे हैं।

ये है वजह

बता दें कि चींटियों चलते वक्त फेरोमोन नाम की गंध छोड़ती है। जिसके बाद पीछे की सभी चींटियां उसी मार्ग के पीछे चलती है।

यही कारण है कि चींटियां हमेशा ही एक दिशा में चलती हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

लिफ्ट को हिंदी में क्या कहते हैं?