By Mahima Sharan28, Jul 2024 05:20 PMjagranjosh.com
क्यों नहीं मिल रही नौकरी?
कोरोना के बाद से बेरोजगारी एक आम समस्या बन चुकी है खासकर इंजीनियरिंग छात्रों के बीच। आज इंजीनियरिंग छात्रों को भी डिग्री होने के बावजूद कहीं नौकरी नहीं मिल रही है। न की सिर्फ सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थियों का हाल बुरा है, बल्कि महंगे प्राइवेट कॉलेजों के छात्रों का भी हाल बेहाल है।
बढ़ रहा है बेरोजगारी का दर
कई सर्वे में पाया गया है कि हर साल करीब 15 लाख स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कर के ग्रेजुएट होते हैं, लेकिन उन में से केवल 1.5 लाख छात्रों को ही नौकरी मिल पाती है।
क्या कहती है रेसियों
रेसियो देखा जाए तो देश के 40% युवा आज बेरोजगार है। हर साल जो छात्र इंजीनियरिंग परीक्षा देते हैं, उनमें से करीब 60 प्रतिशत को ही नौकरी मिल पाती है, बाकी 40 प्रतिशत आज भी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं।
बदल चुका है जॉब पैटर्न
आपको बता दें कि जॉब मार्केट आज इतना बदल चुका है कि रिक्रूटर अब लोगों में अधिक योग्य ढूंढ रहे हैं। आज के समय में केवल डिग्री से आपको नौकरी नहीं मिल सकती।
क्या है जरूरी
अगर आप वाकई में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको समझना होगा कि इंजीनियरिंग डिग्री के साथ-साथ आपके पास लगन और मेहनत का हुनर भी होना जरूरी है। नॉर्मल स्किल्स के साथ आप आप नौकरी नहीं पा सकते हैं।
खराब कम्युनिकेशन स्किन
डिग्री होने के बाद भी लोगों को नौकरी न मिलने का दूसरा सबसे मुख्य कारण है खराब कम्युनिकेशन स्किल। इंटरव्यू के दौर लोग अपनी राय को साफ तरीके से व्यक्त करने में असमर्थ हो रहे है, यही कारण है कि उन्हें पहले राउंड में ही डिस्कॉलिफाइड कर दिया जाता है।
अपनी इंट्रेस्ट को पहचाने
लोगों को इंटरेस्ट के हिसाब से अपनी सब्जेक्ट चुनने की आवश्यकता है। भेड़ चाल आपको हमेशा परेशानी में जाल सकता है। इसलिए अगर आपको केमिकल, मैकेनिज्म कन्सट्रक्शन समझने में परेशानी होती है, तब इस विषय को न चुनना ही बेहतर है।
नौकरी की तादाद में गिरावट को देखते हुए कई इंजीनियरिंग कॉलेज भी बंद होने लगे हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ