ट्रेन की छत पर लगे गोल ढक्कन कैसे बचाते हैं लोगों की जान? जानें


By Mahima Sharan12, Jun 2023 02:09 PMjagranjosh.com

ट्रेन से सफर

हम सभी ने कभी न कभी अपने जीवन में ट्रेन से सफर जरूर किया होगा लंबी सफर के लिए ट्रेन का सफल काफी हद तक आरमदायक होता है।

छत पर ढक्कन

क्या आपने ट्रेन की छत पर ढक्कन जैसा कुछ देखा है? अगर हां तो क्या आप जानते हैं वो गोल डिब्बों को क्या काम होता है।

रूफ वेंटिलेशन

ये खास प्लेट या गोल आकार के ढक्कन ट्रेन की छतों पर लगाए जाते हैं ताकि यह रूफ वेंटिलेशन का काम कर सके।

मक्सद

दरअसल जब ट्रेन के डिब्बे में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है तो उस समय ट्रेन में गर्मी और बढ़ जाती है जिससे घुटन से पैदा होने वाली भाप को बाहर निकालने के लिए ये कास इंतजाम है।

फायदा

बता दें कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो यात्रियों के लिए ट्रेन में सफर करना काफी मुश्किल हो जाएगा भीड़ के कारण लोगों को घूटन महसूस होने लगेगी।

कैसे लगे होते है

ये कवर जहां ट्रेनों की छतों पर लगे होते हैं वहीं कोच के अंदर छत पर जाली लगी होती है. कुछ ट्रेनों में कोच के अंदर जाली लगी होती है तो कुछ के अंदर छेद होते हैं।

अन्य फायदे

इन प्लेटों के जरिए कोच के अंदर की गर्म हवा बाहर तो छोड़ी जाती है, लेकिन साथ ही बारिश का पानी भी कोच के अंदर नहीं घुस पाता है.

डेली करेंट अफेयर्स सवालों के साथ जवाब