Budget 2025: बजट से पहले क्यों होती है हलवा सेरेमनी?


By Priyanka Pal31, Jan 2025 03:40 PMjagranjosh.com

बजट 2025

भारत में पेश होने वाले बजट को देश के वित्त मंत्री द्वारा पेश किया जाता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी, 2025 को बजट पेश किया जाएगा। आज जानिए बजट पेश करने से पहले होने वाली हलवा सेरेमनी के बारे में।

हलवा सेरेमनी

वित्त मंत्रालय में बजट के दस्तावेजों के प्रिंटिंग का काम शुरू होने से पहले परंपरा के मुताबिक हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है।

संकेत

दरअसल, हलवा सेरेमनी के जरिए यह संकेत दिया जाता है कि बजट को अंतिम रूप दिया जा चुका है और इसके छपने का काम शुरू गया है।

हलवा सेरेमनी क्यों होती है?

भारत में किसी भी शुभ काम की शुरुआत मीठे से करने की परंपरा है। जिसमें देश के बजट को भी शुभ माना कार्यों में शामिल किया जाता है। तभी शुूरूआत मीठे से की जाती है।

बजट की छपाई

नॉर्थ ब्लॉक की प्रेस में बजट की छपाई का काम शुरू होने से पहले हलवा बनाया जाता है। सोशल मीडिया पर आपने वित्त मंत्री की तस्वीरें आती देखी होंगी।

लॉक इन पीरियड

वित्त मंत्री अपने हाथ से स्टाफ को कढ़ाई से हलवा परोसती दिखाई देती हैं। हलवा सेरेमनी के बाद ही स्टाफ का लॉक इन पीरियड शुरू हो जाता है।

आभार जताना

बजट में लगी मेहनत के प्रति हलवा सेरेमनी पूरी टीम के लिए आभार जताने का एक तरीका है। जिसे उनकी मेहनत को सफलता तक पहुंचाया जाए।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Do You Know: Difference between Women And Woman?