By Mahima Sharan03, Mar 2025 05:40 PMjagranjosh.com
मोबाइल रिचार्ज
मोबाइल रिचार्ज तो हम सभी करते हैं। सभी के प्लान अलग-अलग होते है, लेकिन इन सभी में सबसे आम रिचार्ज है, एक महीने वाला रिचार्ज पैक।
महीने का पैक
वैसे तो यह रिचार्ज पैक बहुत ही आम है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि 1 महीने के रिचार्ज में केवल 28 दिनों का ही पैक क्यों होता है।
टेलिकॉम कंपनियां
ज्यादातर हर टेलिकॉम कंपनियां पूरे महीने की जगह पर 28, 54 या 84 दिनों का रिचार्ज ऑफर देती हैं। ऐसे में क्या आपने कभी ये सोचा है कि ऐसा क्यों होता है।
क्यों होता है केवल 28 दिनों का रिचार्ज
अगर आप भी यह नहीं जानते कि यह रिचार्ज पैक 28 दिनों का ही क्यों होता है, तो हम आज आपको इसका जवाब देंगे।
साल के महीने
पूरे साल में 12 महीने होते हैं, जिसमें कुछ महीने 28 दिनों के, 30 दिनों के और 31 दिनों के होते हैं।
टेलिकॉम कंपनियों को हो सकता है नुकसान
वहीं, ऐसा कहा जाता है कि अगर कंपनियां पूरे 30 दिनों का रिचार्ज पैक देती है, तो इससे उनका नुकसान होगा। वहीं, 28 दिनों का रिचार्ज पैक देने से कंपनियों को साल में 3-3 दिनों का मुनाफा होता है।
यही कारण है कि सभी टेलिकॉम कंपनियां केवल 28, 54, 84 दिनों का ही रिचार्ज पैक देती हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ