By Mahima Sharan31, Mar 2025 11:20 AMjagranjosh.com
बिल्डिंग में लगे लिफ्ट
जब भी हम किसी बड़ी बिल्डिंग, होटल या ऑफिस में जाते हैं, तो वहां लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ज्यादातर लिफ्ट में एक बात आम होती है, वो है लिफ्ट में लगा शीशा।
लिफ्ट में क्यों लगे होते हैं शीशे?
लिफ्ट का शीशा देखकर हम सभी उसमें अपनी सेल्फी लेना शुरु कर देते हैं, लेकिन क्या आपने ये सोचा है कि लिफ्ट में शीशे क्यों लगे होते हैं। बता दें कि शक्ल देखने के लिए लिफ्ट में शीशे नहीं लगे होते हैं।
क्लॉस्ट्रोफोबिया क्या होता है ?
क्या आपने क्लॉस्ट्रोफोबिया के बारे में सुना है? क्या आप जानते हैं यह किस तरह की बीमारी होती है और कौन से लोग इस समस्या से ग्रसित होते हैं?
फोबिया
बता दें कि लिफ्ट में शीशा क्लॉस्ट्रोफोबिया के शिकार व्यक्तियों के लिए लगाया जाता है। यह एक तरह का फोबिया है, जिससे ग्रस्त लोगों को बंद और छोटी जगहों पर जाने के बाद घुटन महसूस होती है।
बंद और छोटी जगहों पर होती है घुटन
इस बीमारी से ग्रसित लोग बंद और छोटी जगहों पर नहीं रह सकते। उनका दम घुटने लगता है, सांस लेने में दिक्कत होती है और दिल की धड़कने काफी तेज हो जाती है।
बड़ा लगता है लिफ्ट
क्लॉस्ट्रोफोबिया के शिकार व्यक्तियों के लिए ही लिफ्ट में शीशा लगाया जाता है, ताकि उन्हें जगह छोटी या बंद न लगे। शीशे के कारण लिफ्ट बड़ा लगता है और ऐसे लोगों को घुटन महसूस नहीं होती।
अब समझें लिफ्ट में लगा शीशा आपकी सेल्फी के लिए बल्कि फोबिया वाले लोगों के लिए लगाए जाते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Which Country Is The Highest Producer Of Sugarcane In The World?