'हज़ार' को क्यों लिखते हैं 'K'? अच्छे-अच्छों के पास नहीं है इसका जवाब


By Mahima Sharan23, Oct 2024 04:36 PMjagranjosh.com

हजार का प्रतिनिधित्व

किसी चीज को शॉर्ट फॉर्म में बुलाना इंसान की आदत हैं। कभी-कभी हम अपनी सहुलियत के हिसाब से चीजों के नाम छोटे कर देते हैं, तो कई बार दूसरों को सुन कर। कुछ ऐसे पर्टिकुलर शब्द है, जिसका शॉर्ट टर्म रखा गया हैं, लेकिन उनका शॉर्ट नाम रियल नाम से किसी भी तरह मेल नहीं खाता है।

शब्दों का शॉर्ट फॉर्म

हम में से ज्यादातर लोग दूसरों का सुनकर या बचपन में किसी किताब या टीचर के कहने पर कुछ शब्दों का उच्चारण शुरू कर देते हैं, लेकिन वास्तविकता में हम उन शब्दों का अर्थ नहीं जानते हैं। कुछ शब्दों का इस्तेमाल हम दैनिक तौर पर करते हैं, लेकिन हम यह नहीं जानते कि इस शब्द को क्यों बोला और लिखा जा रहा है।

हजार को क्या कहते हैं?

आज हम आपके लिए एक ऐसा ही शब्द लेकर आए हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि हजार को हम K बोलते और लिखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर इसे K ही क्यों बोलते हैं T क्यों नहीं?

K का क्या अर्थ है?

बात अगर सोशल मीडिया की करें तो आपने देखा होगा कि हजारों लाइक्स या सब्सक्राइबर पर K लिखा होता है। लेकिन क्या आपको इस के का मतलब पता है? अगर नहीं तो आज हम आपको इसका सही जवाब देंगे।

ग्रीक शब्द

यह ग्रीक शब्द Chilioi से निकला है, जिसका मतलब है हजार होता है। जब ग्रीक शब्द का इस्तेमाल फ्रेंच में किया जाने लगा, तब से इसका अर्थ हजार बन गया। माना जाता है कि K शब्द इसी से निकला है।

मैथ से है कनेक्शन

गणित की बात करें तो जब हम जब हम किसी चीज को 1000 से गुणा करते हैं , तब उसे किलो कहते हैं, जैसे की- 1000g=1kg और 100o metre को 1 KM कहते हैं। इसके बाद से ही दुनियाभर में हजार की जगह K का इस्मेलाक किया जाने लगा।

आपको कब से इस बारे में पता था? शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

मोबाइल फोन को हिन्दी में क्या कहते हैं?