क्यों बंदरों को नहीं पता अदरक का स्वाद? जानिए वजह


By Mahima Sharan17, Feb 2025 09:11 AMjagranjosh.com

हिंदी के कहावत

बचपन से ही हम सभी बंदरों के बारे में एक कहावत सुनते आ रहे हैं कि बंदर को अदरक का स्वाद कैसे जान पता होगा। यह हिंदी कहावत बेहद ही मशहूर है।

बंदर जाने अदरक का स्वाद

वैसे तो यह कहावत अक्सर लोगों के संबंध या काम के तौर-तरीकों पर कही जाती है, लेकिन क्या वजह है कि बंदर कभी अदरक का स्वाद नहीं जान सकता।

क्यों बंदर नहीं जानते अदरक के स्वाद

इसका कारण बेहद ही दिलचस्प है और इसकी वजह बंदर नहीं बल्कि अदरक है।

जानवर को नहीं पता चलता अदरक का स्वाद

दरअसल अदरक में कोई स्वाद नहीं होता, न तो यह खट्टा होता है और न ही मीठा, अदरक तो कड़वा भी नहीं होता है। ऐसे में जानवर अदरक का स्वाद अनुभव नहीं कर पाते जिस तरह से इंसान करते हैं।

नहीं आता कोई स्वाद

जब भी बंदर को अदरक खाने के लिए दी जाती है तो इसमें उन्हें कोई स्वाद नहीं लगता। इसलिए जब भी बंदर को अदरक दी जाती है तो वह इसे चखते ही फेंक देता है।

अब आपको समझ आया इस कहावत का अर्थ

इसीलिए यह कहावत बेहद ही मशहूर है कि बंदर अदरक का स्वाद नहीं जान सकता है। अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि बंदर को अदरक का स्वाद क्यों नहीं मालूम होता।

क्या आप पहले इस कहावत का अर्थ जानते थे? शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Which State Is The Highest Top Pomegranate Producer?