By Mahima Sharan02, Apr 2025 01:21 PMjagranjosh.com
विकास सर की बातें
विकास दिव्यकीर्ति सर को कौन नहीं जानता है, वे प्रसिद्ध आईएएस कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस के फाउंडर होने के साथ-साथ एक एक एक्स आईएएस ऑफिसर और शिक्षक भी है, जो छात्रों को यूपीएससी की तैयारी में मदद करते हैं। आज हर कोई उनकी इज्जत करता है।
मोटिवेशनल स्पीकर
पढ़ाने के अलावा विकास सर एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर भी है। उनकी बातों लाखों युवा को प्रभावित करती हैं और जीवन के उतार-चढ़ाव से लड़ने में मदद करती हैं। वे हमेशा ही कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं।
चीजों के पीछे मकसद
विकास सर का कहना है कि कोई भी काम बिना किसी मतलब या मकसद के नहीं होता है। जीवन की हर राह पर जरूरी नहीं कि आप सफल ही हो। जब आप असफल होते हैं, तब आपको तजुर्बा मिलता है। कोई भी चीज कभी व्यर्थ में नहीं होती है।
रिजेक्शन भी है जरूरी
विकास सर का कहना है कि जीवन में मिलने वाले रिजेक्शन से कभी डरना या घबराना नहीं चाहिए। जिंदगी का असल मतलब हमें रिजेक्शन से ही सीखने के लिए मिलता है।
असफलता से न हो निराश
रिजेक्शन से ही एक व्यक्ति का दिमाग जमीन पर रहता है। उनका मानना है कि असफलता से कभी भी निराश नहीं होना, क्योंकि भविष्य में सफलता के कई दरवाजे आपका इंतजार कर रहे हैं।
मिल रहा है निखरने का अवसर
दरअसल असफलता आपको निखरने का अवसर देती है, ताकि भविष्य में जो मिलेगा उसके लिए आप पूर्ण रूप से तैयार रहें। यह आपका बेहतर बनने के लिए अहंकार त्यागने का मौका देता है। बिना हारे आप कभी भी जीत नहीं सकते हैं।
रिजेक्शन से घबराए नहीं बल्कि उसका सामना करें। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ