मच्छर के काटने पर क्यों फूल जाती है स्किन? जानें


By Mahima Sharan30, Jul 2023 12:37 PMjagranjosh.com

मच्छर काटना

हमने अक्सर देखा होगा की जब भी हमें कोई मच्छर काटता है तो उस जगह पर दर्द के साथ लाल हो जाता है इतना ही नहीं स्किन फूल जाती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है।

इम्यून सिस्टम

दरअसल जब हमें मच्छर काटता है तो हमारी इम्यून सिस्टम उसे बचाने के लिए सक्रिय हो जाती है।

बाहरी खतरा

हमारी स्किन किसी भी बाहरी खतरे जैसे की बैक्टीरिया, वायरस आदि से हमें बचाने का काम करती है।

स्किन ब्रेक

जब हमें मच्छर काटता है तो वो हमारी स्किन को ब्रेक करते हुए हमारी लार को बॉडी में पहुंचा देता है।

केमिकल हिस्टमाइल

लेकिन हमारी बॉडी उस बाहरी वायरस को पहचान लेती है और तुरंत उस जगह एक खास तरीके का केमिकल हिस्टमाइल भेजती है।

ब्लड फ्लो

फिर हिस्टामाइन मच्छर के डंक वाली जगह पर वाइट ब्लड फ्लो और ब्लड के स्तर को बढ़ा देती है।  

खुजली और स्किन फूलना

यही कारण है कि जहां मच्छर काटता है वहा हमें खुजली होने लगती है और वे जगह लाल होकर फूल जाती है।  

6 Beautiful Valleys In India That You Should Explore, Check Out!