दूसरों के सामने बच्चों को देते हैं डांट? जानें इसके नकारात्मक प्रभाव


By Mahima Sharan17, Oct 2024 03:02 PMjagranjosh.com

दूसरों के सामने बच्चों पर चिल्लाना

बच्चों को बड़ा करना या उनकी देखभाल करना इतना आसान नहीं हैं। यह बेहद ही चुनौतीपूर्ण काम हैं, क्योंकि बच्चों में अच्छे संस्कार डालते की जिम्मेदारी माता-पिता की होती है। लेकिन बच्चों का मनोबल बढ़ाने की जिम्मेदारी भी माता-पिता की होती है।

बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य होता है प्रभावित 

कई बार माता-पिता दूसरों के सामने बच्चों पर चिल्लाते हैं या सभी के सामने उन्हें डांटते हैं। यह देखने में बेशक आम बात लगे, लेकिन इससे बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। आइए जानते हैं पेरेंट्स की इन आदतों से बच्चों पर क्या नकारात्मक असर पड़ता है।

आत्मविश्वास होता है कम

आत्मविश्वास की नींव बच्चों में बचपन से ही पनपने लगती हैं। जब माता-पिता दूसरों के सामने बच्चों पर गुस्सा करते हैं, तब वे शर्मिंदा महसूस करते हैं। यह शर्मिंदगी बच्चों के सेल्फ एस्टीम को कमजोर करती हैं, जिससे उनके अंदर हिचकिचाहट भी भावना पैदा होती है। ऐसे बच्चों के अंदर हीन भावना पैदा होती है और वे कभी भी खुद पर विश्वास नहीं कर पाते।

मन में डर बैठ जाना

दूसरों के सामने बच्चों पर चिल्लाने से केवल उनका आत्मविश्वास आहत नहीं होता, बल्कि उनके मन एक सामाजिक डर बैठ जाता है। ऐसे बच्चों को लगता है कि अपने माता-पिता के अपमान का कारण बन सकते हैं, जो उन्हें डिप्रेशन की ओर खींचता है।

भरोसा टूटना

बच्चे अपने माता-पिता से ही सहयोग और सुरक्षा की भावना रखते हैं और जब माता-पिता इस तरह उन्हें डांटते हैं, तब उनका भरोसा टूट जाता है। यही कारण है कि एक समय के बाद बच्चे अपने पेरेंट्स से बातें छिपाने लगते हैं या अपनी प्रॉब्लम को शेयर नहीं करते, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके पेरेंट्स उनकी भावनाओं को नहीं समझ पाएंगे।

ढीट बनना

जब कोई चीज बार-बार होने लगती हैं, तब हमारे ऊपर उसका असर नहीं पड़ता। बिल्कुल उसी तरह बार-बार दूसरों के सामने डांट सुनने वाले बच्चे एक समय के बाद ढीट बन जाते हैं। उन्हें किसी भी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और यही कारण है कई बार बच्चे जिद में आकर गलत काम करने लगते हैं। ऐसे में माता-पिता के सुधारने का प्रयास बच्चों के लिए बिगड़ने की वजह बन जाती हैं।

किसी भी चीज का ज्यादा होना खतरे का संकेत है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

ऐसे करें स्कूल का होमवर्क! समय से पहले खत्म होगा काम