साइंस के अनुसार, AC कमरे में क्यों नहीं पीते सिगरेट? जानें
By Mahima Sharan20, Sep 2024 06:39 PMjagranjosh.com
एसी वाले कमरे में क्यों नहीं पीते सिगरेट?
आपके अधिकतर सुना होगा कि एसी वाले कमरे में सिगरेट पीने पर पाबंदी होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है? एसी वाले कमरे में सिगरेट पीने से धुआं पुरे कमरे में फैल जाती है, जो हमारे दिल और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती है।
प्राकृतिक हवा का रुकाव
दरअसल एसी के कारण कमरा पूरी तरह से पैक रहता है, जिससे प्राकृतिक हवा अंदर नहीं आ पाती और न ही अंदर का धुआं बाहर निकलता है। धुआं अंदर ही फैलता रहता है, जो सांसों के जरिए हमारे शरीर में घुसती है।
एसी के फिलटर में जमा हो जाती है हवा
सिगरेट का धुआं कई बार एसी के फिलटर में जमा हो जाता है, जिसके कारण हवा की गुणवत्ता कम होने लगती है। यह अन्य लोगों के लिए भी नुकसानदायक है। इसके कारण कई लोगों को सांस की समस्या हो जाती है।
पैक हो जाता है धुआं
बंद कमरे में सिगरेट का धुआं पैक हो जाता है और एसी के कारण यह हवा लंबे समय तक कमरे में स्थिर रहता है।
पैसिव स्मोकिंग
बंद कमरे में स्मोकिंग करने से अन्य लोगों में पैसिव स्मोकिंग का खतरा हो सकता है। यही कारण है कि ऐसी वाले कमरे में पैसिव स्मोकिंग का खतरा होता है।
एसी वाले कमरे में स्मोकिंग बेहद ही खतरनाक साबित हो सकती है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ