Career Tips : शादी के बाद घर संभालने के साथ करनी है नौकरी, ये ऑप्शन हैं बेस्ट
By Priyanka Pal
27, Mar 2023 10:09 AM
jagranjosh.com
करियर टिप्स -
जिन पुरूष एवं महिलाओं को घर से बाहर जानें में होती है दिक्कत वे घर में रहकर भी कुछ काम कर पैसे कमा सकते हैं।
कुकिंग में करियर -
अगर आपको खाना बनाने का शौक है और अच्छा खाना बना लेते हैं तो घर से टिफिन सिस्टम शुरू कर सकते हैं।
फ्रीलांस राइटिंग -
इसके लिए घर से बैठकर ही किसी मैगजीन और न्यूज़पेपर के लिए आर्टिकल लिख सकते हैं इससे आपकी इनकम भी बन जाएगी।
ट्यूशन -
ट्यूशन लेना भी बहुत अच्छा काम माना जाता है क्योकि इसे आप घर से बैठकर लें सकते है इसे आप कुछ घंटे के लिए तय कर सकते हैं।
हॉबी क्लाससेस -
अगर आपको पेंटिंग करने, गिटार बजाने या योग जैसे शौक हैं तो ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर सकते हैं।
मेकअप एंड ब्यूटी -
अगर आपने ब्यूटीशियन का कोर्स किया है तो इसकी शुरुआत एक छोटे से पार्लर से कर सकते हो।
क्राफ्ट आइटम सेलिंग -
घर की सजावट का समान बनाने का आपके अंदर हुनर है तो इस आर्ट को निखार सकते हैं इससे भी आप एक अच्छा बिजनेस चला सकते हैं।
बुटीक -
फैशन डिजाइनिंग का शौक है तो आप अपना खुद का बुटीक खोल सकते हैं इसे आप नए फैशन के तौर पर आगे बढ़ा सकते हैं।
Know Parineeti Chopra's Impressive Educational Qualification
Read More