त्योहारों में बढ़ते वर्कलोड को इन 7 तरीकों से करें मैनेज
By Priyanka Pal28, Oct 2024 10:50 AMjagranjosh.com
अमेरिका के जाने माने लेखक डेविड एलन अपनी बुक गेटिंग थिंग्स डन में लिखते हैं, कि पूरी दुनिया में सबके पास सिर्फ 24 घंटे ही हैं फिर ऐसा क्यों होता है कि कोई उन 24 घंटों के काम में एंपायर खड़ा कर देता है और कोई अपने बेसिक काम निपटाने में ही थक जाता है। इसका सही जवाब है टाइम मैनेजमेंट।
योजना बनाना
अगर आप अक्सर ऐसा सोचते हैं कि प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए हमें कैसे अपना टाइम मैनेज करना चाहिए? तो इसका सही जवाब है योजना बनाकर काम करना।
डायरी बनाना
हर चीज को अपनी एक बनाई हुई डायरी में नोट करना, जिससे कि आप कुछ भी भूले ना। इससे आप अपने एक - एक काम को समय से पूरा कर सकते हैं।
टू डू लिस्ट
इस लिस्ट में आप अपने सभी कामों को लिख सकते हैं, इसी के साथ इसमें आप महत्वपूर्ण कामों को ज्यादा वैल्यू देकर लिख सकते हैं।
ऑफिस के कामों की लिस्ट
त्योहारों में छुट्टी के दौरान जब आप ऑफिस में नहीं रहेंगे तो उस दिन किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी उन सभी बातों को लिख सकते हैं।
डेडलाइन
किसी काम को करने की अंतिम समय सीमा तय करना। ये टाइम मैनेजमेंट की सबसे महत्वपूर्ण चीज है। डेडलाइन तय करते समय हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि कोई ऐसी समय सीमा न निर्धारित करें।
ज्यादा काम को ना लें
सारा काम खुद अकेले करने की कोशिश न करें। इसके लिए दूसरों से काम करवाना भी सीखें। ऑफिस में और घर पर जिम्मेदारियां आपस में बांटकर काम करें।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।