दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी कहां है?


By Priyanka Pal08, Oct 2024 06:23 PMjagranjosh.com

अगर आप अभी तक सोच रहे हैं कि आखिर कहां है दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के बारे में, तो आज इस वेब स्टोरी में जानिए भारत में मौजूद इस फिल्म सिटी के बारे में।

फिल्म सिटी

दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी भारत में मौजूद है। जहां बनी थी भारत में तहलका मचाने वाली बाहुवली।

स्थित

जी हां, भारत में मौजूद दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी राव है। जो कि हैदराबाद में स्थित है।

रामोजी फिल्म सिटी

रामोजी राव हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक थे। रामोजी राव फिल्म सिटी भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नंबर वन हैं।

किसने किया डिजाइन

हॉलीवुड से भी ज्यादा मशहूर रामोजी फिल्म सिटी की शुरुआत साल 1996 में हुई थी। हैदराबाद में रामोजी राव फिल्म सिटी कुल 1666 एकड़ में फैली हुई हैं, जिसे मशहूर आर्ट डायरेक्टर नीतीश रॉय ने डिजाइन किया है।

शूट होने वाली पहली फिल्म

रामोजी फिल्म सिटी में सबसे पहले तेलुगू फिल्म मां नानाकू पेल्ली शूट हुई थी जो कि साल 1997 में रिलीज हुई थी।

कितनी फिल्में शूट होती हैं?

यहां कभी शूटिंग रुकती नहीं हैं, एक साथ 15 से 25 फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हैदराबाद के बाहरी इलाके में करीब 300 फिल्में शूट होती हैं।

बेहतरीन फिल्में

बाहुबली 2 द कन्क्लूजन, पुष्पा द राइज, चेन्नई एक्सप्रेस, यमला पगला दीवाना फिर से, आरआरआर, पीएस 1 साहो और हनु-मैन सहित बहुत सी फिल्में यहां शूट की जाती हैं।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

What Is Litti Chokha Called In English?