World Blood Donor Day 2023 : रक्तदान दिवस का थीम आप भी जानें


By Priyanka Pal14, Jun 2023 10:26 AMjagranjosh.com

रक्तदान -

हर साल 14 जून को ब्लड डोनर डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है इस दिन को मनाने की शुरूआत WHO द्वारा की गई थी।

उद्देश्य -

इस दिन की शुरूआत बल्ड डोनेशन को को बढ़ावा देने और इसके प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए की गई थी।

लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है -

विश्वभर में रक्तदान केंद्र खोले जाते हैं और स्वस्थ लोगों को रक्तदान के लिए मोटिवेट किया जाता है।

मनाने का कारण -

यह दिन वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर को समर्पित हैं जिन्होंने ब्लड ग्रुप की खोज की थी।

थीम -

इस साल विश्व वल्ड बल्ड डे का थीम - रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, हमेशा साझा करो है।

ध्यान रखें ये बातें -

ब्लड डोनेट करने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं इससे हेल्थ थीक रहती है।

डोनेशन -

अगर आपने ब्लड डोनेट किया है तो आयरन से भरपूर्ण चीजों का सेवन करें।

NEET UG Result 2023:अधिकतर पास होनेवाले उम्मीदवार यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान से रहे