दुनिया का पहला रोबोट वकील, जो कोर्ट में लड़ेगा केस


By Priyanka Pal13, Jan 2023 10:17 AMjagranjosh.com

न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार &फरवरी माह में दुनिया का पहला रोबोट वकील कोर्ट में केस लड़ने जा रहा है।

यह रोबोट एक प्रतिवादी को अदालत में ट्रैफिक टिकट से लड़ने में मदद करेगा।

यह रोबोट अदालती दलीलें सुनेगा और प्रतिवादी को सलाह देगा कि ईयरपीस के माध्यम से क्या कहना है।

इस रोबोट को डू नॉट पे नामक स्टार्टप ने तैयार किया था।

पहले यह लोगों को लेट फीस और भुगतान के बारे में बताता था लेकिन अब यह कोर्ट में उतरकर लोगों के केस को लड़ेगा।

कार्यकारी अधिकारी जाशुआ ब्राउनर ने बताया की इसे सच्चाई पर टिके रहने के लिए एआई को प्रशिक्षित किया गया है।

केस को लड़ने के बाद यह भी सुनिश्चिट किया जाएगा कि रोबोट वकील भविष्य में कैसे कार्य करेगा।

यह भी देखेंजोशीमठ

सरकारी नौकरी : मेडिकल ऑफिसर भर्ती, ऐसे करें आवेदन।