फिनलैंड लगातार 7वें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना


By Priyanka Pal21, Mar 2024 03:47 PMjagranjosh.com

वर्ल्ड हैप्पीएस्ट कंट्री

यूनाइटेड नेशंस ने वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स की रिपोर्ट जारी कर दी है। इसे तीन साल के औसत डेटा के आधार पर खुशहाली को जीरो से 10 तक का स्केल दिया जाता है।

रिपोर्ट की तैयारी

इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए लोगों की खुशी के आंकलन के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक आंकड़ों को भी देखा जाता है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सबसे खुशहाल देशों में ज्यादातर देश यूरोपीय रहे हैं।

खुशहाल देश

यूनाइंटेड नेशंस की रिपोर्ट के अनुसार फिनलैंड ने एक बार फिर लगातार 7वें साल दुनिया के सबसे खुशहाल देश की सूची में सबसे आगे रहा। तो वहीं दूसरे नंबर पर डेनमार्क रहा।

फिनलैंड के खुश रहने का कारण

रिचर्सर के अनुसार फिनलैंड के लोग प्रकृति के साथ जुड़ाव और उनकी हेल्दी वर्कलाइफ उन्हें खुश रखती है। यह वजह है जिससे वहां के लोग हमेशा खुश रहते हैं।

भारत का स्थान

इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान का स्थान 108वां। तो वहीं भारत का स्थान 126वां रहा। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत की तुलना में पाकिस्तान के लोग ज्यादा खुश रहते हैं।

भारत के पड़ोसी देश का हाल

तो वहीं भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो चीन 60वें, नेपाल 93वें, पाकिस्तान 108वें, म्यांमार 118वें, श्रीलंका 128वें और बांग्लादेश 129वें स्थान पर है।

अमेरिका की रैंक गिरी

अमेरिका पिछले साल 16वें स्थान पर था। तो वहीं कोस्टा रिका और कुवैत ने 12वीं और 13वीं रैंकिंग के साथ शीर्ष 20 में अपनी जगह बनाई है।

ब्रिटेन

इस साल कनाडा 15वें स्थान पर रहा जबकि ब्रिटेन 20वें, जर्मनी 24वें और फ्रांस 27वें स्थान पर था।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित देश