World No Tobacco Day 2024: इन स्लोगन से फैलाए लोगों में जागरूकता


By Priyanka Pal31, May 2024 10:31 AMjagranjosh.com

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024

हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिससे दुनियाभर में लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा सके।

विश्व निषेध दिवस 2024 का थीम

विश्व निषेध दिवस 2024 की थीम Protecting Children From Tobacco Industry Interference है। इसका अर्थ है बच्चों से तंबाकू फैक्ट्री में काम न कराया जाए इसके प्रति जागरूकता फैलाना।

महत्व

इस दिन का महत्व इसलिए है क्यों ज्यादातर देशों को सर्वे किया गया तो पता लगा कि 13 से 15 साल के बच्चे तंबाकू और निकोटीन प्रोडक्ट्स लेते हैं। इसी से उन्हें जागरूक किया जा सके।

इस दिन का इतिहास

विश्व स्वास्थ्य संगठन की विश्व स्वास्थ्य सभा ने साल 1987 में संकल्प WHA 40.38 पारित करने की आपील की थी।

नारे

नशे की जंजीरों से मुक्त हो जाएं और जीवन शक्ति, ऊर्जा और अनंत संभावनाओं से भरे जीवन में कदम रखें।

तम्बाकू को ना कहें, जीवन को हां कहें।

तम्बाकू आपका मित्र नहीं है, यह एक मृत अंत है।

तम्बाकू एक समस्या है, समाधान नहीं - धूम्रपान के बजाय स्वास्थ्य को चुनें!

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Check Out Jennifer Winget’s Educational Qualifications