दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लिथियम वाला देश कौन सा है?
By Priyanka Pal10, Jan 2025 10:39 AMjagranjosh.com
हाल ही में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लिथियम वाला देश वैश्विक रैंकिंग में शामिल हुआ है। आज इस वेब स्टोरी में जानिए कौन सा देश है जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लिथियम वाला देश है।
चीन
हाल ही तिब्बत में मिले लिथियम भंडार की घोषणा हुई है, वहीं इस खोज ने चीन के लिथियम भंडार को लगभग तीन गुना बढ़ा दिया है।
लिथियम
यह सबसे हल्की धातु और ठोस तत्व है, लिथियम का प्रतीक Li के रूप में दर्शाया गया है। यह एक दुर्लभ धातु हैं।
वैश्विक रैंकिंग
चीन के अपने लिथियम खनन क्षमता को बढ़ाने के लिए तिब्बत में नए भंडार की खोज की है। वहीं इसे चीन का लिथियम भंडार अब दक्षिण अमेरिकी देशों जैसे चिली, अर्जेंटीना और बोलीविया के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है।
उत्पादन
वर्तमान में दुनिया के अधिकांश लिथियम का उत्पादन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका के कुछ देशों से होता है। हालांकि, चीन ने अपने उत्पादन और रिफाइनिंग क्षमताओं को मजबूत किया है, जिससे वैश्विक बाजार में प्रमुख देश बना हुआ है।
भारत में लिथियम
भारत में बीते दिनों जम्मू कश्मीर और राजस्थान के बड़े लिथिमय भंडार खोजे हैं। ये खोजें भारत को लिथियम के मामले में आत्म निर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
विशेषज्ञ
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय मेंं लिथिम की मांग बढ़ेगी। जिससे देशों को अपने - अपने लिथियम संसाधनों का विकास करना जरूरी होगा।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।