IIT दिल्ली के टॉप 50 इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट्स वल्ड रैकिंग में हुए शामिल
By Priyanka Pal2023-03-25, 11:56 ISTjagranjosh.com
QS रैंकिंग 2023 -
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (IIT Delhi) ने बुधवार 22 मार्च को जारी QS World University Ranking में इंजीनियरिंग के लिए टॉप 50 संस्थानों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
कितने कोर्स हुए शामिल ?
भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा विभिन्न विषयों में पेश किए जाने वाले 44 कोर्सेज़ को वैश्विक स्तर पर टॉप 100 में शामिल किया गया है।
रैंकिंग 54 एकेडमिक स्ट्रीम और 5 व्यापक फैकल्टी एरिया -
दुनिया भर में 1,594 विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा चुने गए 15,700 से अधिक कोर्सेज़ के प्रदर्शन पर स्वतंत्र तुलनात्मक विश्लेषण प्रदान करती है।
कितने संस्थानों को मिला स्थान ?
सब्जेक्ट वाइस QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के 13वें संस्करण में 66 भारतीय विश्वविद्यालयों को स्थान दिया गया है।
इन संस्थानों ने बनाई अपनी जगहे -
IIT बॉम्बे ने गणित में 92वां स्थान हासिल करके दुनिया के शीर्ष 100 में स्थान बनाया है यह पिछली बार से 25 स्थान ऊपर है।
IIT कानपुर -
IIT कानपुर ने इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक में 87वां और कंप्यूटर साइंस में दुनिया के टॉप इंस्टिट्यूट्स में 96वां स्थान पाया है।
IIT खड़गपुर -
इसने कंप्यूटर साइंस और IT के लिए 94वें स्थान पर है, वहीं IIT मद्रास गणित के लिए 98वें स्थान पर आ गया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय का स्थान -
रैंकिंग के इस संस्करण में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाले भारतीय विश्वविद्यालयों में दिल्ली विश्वविद्यालय (27 एंट्री), IIT-बॉम्बे (25 एंट्री) और IIT-खड़गपुर (23 एंट्री) ।