वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT बॉम्बे रहा टॉप पर


By Priyanka Pal06, Jun 2024 10:21 AMjagranjosh.com

QS रैंक 2025

ब्रिटेन की क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने 4 जून को QS ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी कर दी है। जिसमें भारत के दो इंस्टीट्यूट ने टॉप 150 में जगह बनाई है।

IIT बॉम्बे

भारत की टॉप 10 वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे 118 स्थान पर रहा। इस संस्थान में बीटेक आईआईटी बॉम्बे का प्रमुख कोर्स है, जहां हर साल स्टूडेंट यहां बढ़ चढ़कर एडमिशन लेते हैं।

IIT दिल्ली

आईआईटी दिल्ली प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग जेईई मेन/जेईई एडवांस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है। इसकी QS रैंक 150 रही।

IISC बेंगलुरु

इसमें प्रवेश राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा स्कोर या संस्थान-आधारित प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है। इसकी QS रैंक 2025 में 211 रही।

IIT खड़गपुर

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी खड़गपुर को 222 स्थान प्राप्त हुआ है। 18 अगस्त 1951 को आईआईटी खड़गपुर की स्थापना हुई थी। सात आईआईटी में यह सबसे पुरानी संस्था है।

IIT मद्रास

QS रैंक 2025 में आईआईटी मद्रास का स्थान 227 पर रहा। आईआईटी मद्रास में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए, उम्मीदवारों को पहले जेईई मुख्य प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है।

IIT कानपुर

आईआईटी कानपुर को भारत के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में स्थान दिया गया है। इसका स्थान QS रैंक में 263 रहा।

दिल्ली यूनिवर्सिटी

इस यूनिवर्सिटी में बहुत से स्टूडेंट पढ़ने का सपना देखते हैं। बहुत से सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद उनका भविष्य उज्जवल हो जाता है, वहीं QS रैंक में इसका स्थान 328 रहा है।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

किन फिल्मी सितारों ने जीता लोकसभा चुनाव 2024 जानिए