केरल में बनाया गया 450 किलो का बूट


By Gaurav Kumar07, Dec 2022 12:38 PMjagranjosh.com

18 दिसंबर से चल रहे फीफा व्लर्ड कप में दुनिया का सबसे बड़ा फूटबॉल बूट

लोगों को बहुत आकर्षक कर रहा है।

450 किलो का यह बूट केरल के आर्टिस्ट एम. दिलीप ने बनाया है।

इस बूट की लंबाई 17 फुट और 6 फीट ऊंचा है।

फीफा व्लर्ड कप के दौरान कतर की राजधानी कटारा कल्चरल विलेज़ में

इसको देखने के लिए लोगों में उत्साह बनीं हुई है।

इसमें आम बूट की तरह उपयोग की जाने वाली चीज़ों का ही इस्तेमाल किया गया।

THANK YOU FOR WATCHING

UPSC Mains Result 2022 Out: Check details