रेलवे स्टेशन पर पीले रंग का बोर्ड क्यों होता हैं? जानिए
By Prakhar Pandey
21, Feb 2023 10:59 AM
jagranjosh.com
रेलवे
आइये जानते हैं कि रेलवे स्टेशनों पर पीले रंग के बोर्ड होने का राज क्या हैं?
पीला रंग
पीला रंग और कलरों के मुकाबले ज्यादा चमकता हैं, रात हो या दिन ये कलर अपनी चमक की वजह से हमेशा दिखाई पड़ता हैं।
रेलवे स्टेशनों पर प्रयोग
रेलवे स्टेशनों पर पीले रंग के बोर्ड पर काले अक्षरों से लिखा जाता हैं, ताकि दूरी से देखने पर भी वो दृश्यमान रहें।
विजिबल कलर
पीला रंग बारिश, कोहरे या धुंध में भी दिखता हैं, जिसकी वजह से विजिबिलिटी बाकी रंगों से काफी ज्यादा हैं।
लोको पायलट के लिए आसानी
पीला कलर दूर से ही दिखने लगता हैं, जिसकी वजह से ट्रेन चला रहें पायलट को समझ आ जाता हैं कि प्लेटफॉर्म आ गया है और वो ट्रेन की स्पीड धीमी कर देता हैं।
वेवलेंथ
पीला रंग लाल रंग के बाद सबसे हाई वेवलेंथ रखने वाला कलर होता हैं।
प्रयोग
रेलवे स्टेशनों पर बोर्ड पर प्रयोग के अलावा स्कूल की बसों का रंग भी पीला ही होता हैं।
लाल रंग से तुलना
लाल रंग से तुलना में भी यह रंग काफी दूर से नजर आ जाता हैं। जिसकी वजह येलो कलर के रेड कलर के मुकाबले 1.24 गुना ज्यादा लैटरल पेरीफेरल विजन होना हैं।
रेलवे का सफर
रेलवे का सफर सबसे भारत में सबसे आसान हैं और इसकी कीमत भी आम साधनों के मुकाबले कम हैं। इसलिए रेलवे को भारत की लाइफ लाइन भी कहते हैं।
स्वेज नहर का इतिहास है बेहद खास, जानें
Read More